प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग रखी। मिंटो हॉल में हुई इस मीटिंग को इंडस्ट्री लीडर्स राउंड टेबल मीटिंग का नाम दिया गया। मीटिंग में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। और सभी मुद्दों पर उनके सुझाव लिए। बैठक में कुल 45 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें जीएसटी और स्टांप ड्यूटी की दरों पर भी चर्चा की गई।