अपने पांच मंत्रियों के बीच संभागों का बंटवारा करने के बाद अब खबर है कि शिवराज सिंह चौहान जल्द ही विभागों का बंटवारा भी कर सकते हैं. वह मुख्य विभाग जिसमें फिलहाल मंत्रियों का होना जरूरी है. उन विभागों को अपने नए कप्तान मिल सकते हैं. स्वास्थ्य, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नागरिक आपूर्ति , पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, यह वह विभाग है जो इन पांच मंत्रियों के बीच बांटे जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान यह लिस्ट लेकर बहुत जल्द राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे. और उसके बाद मंत्रियों को विभाग सौंप दिए जाएंगे.