CM Shivraj singh chohan ने Gopal Bhargav पर लिया बड़ा फैसला ! मंत्रिमंडल से जुड़ी है खबर

मंत्रिमंडल विस्तार के लिए किसी ऐसे फॉर्मूले को तलाश रही है बीजेपी कि सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेताओं में तालमेल बिठा सके. जिससे कि उपचुनाव भी जीत जाएं और असंतोष भी न फैले. बिलकुल उसी तर्ज पर कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. पर ये इतना आसान है नहीं. हर रीजन में सिंधिया समर्थकों की वजह से नए और पुराने नेताओं के बीच समीकरण बिठाना मुश्किल हो रहा है. खासतौर से सागर यानि कि बुंदेलखंड से यहां से पहले ही गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जैसे सीनियर लीडर कतार में है. और अब सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत भी दावेदार बन गए हैं. सरकार चलाने के लिए इन्हें मंत्री बनाना जरूरी है. पर गोपाल भार्गव को भी अहम पद देना जरूरी है. मंत्रिमंडल की सारी कवायद फिलहाल उन्हीं के रूठने मनाने पर टिकी है. परेशानी ये है कि गोपाल भार्गव मंत्री बनने की जिद पर अड़े हैं. और भूपेंद्र सिंह को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे में सीएम शिवराज ने बीच का रास्ता निकाला है. गोपाल भार्गव को विधानसभा स्पीकर यानि कि अध्यक्ष बना कर. वैसे खबर तो ये है कि भार्गव इस बात के लिए बिलकुल राजी नहीं है. पर शिवराज ने पक्का इरादा कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक इसी प्रस्ताव के साथ शिवराज आलाकमान के पास जाने वाले हैं और गोपाल भार्गव के विरोध के बावजूद उन्हें अध्यक्ष बनवाने पर अमादा हैं. देखना ये है कि क्या आलाकमान भी उनके फैसले पर मुहर लगाते हैं और अगर ऐसा हो जाता है तो क्या गोपाल भार्गव चुपचाप पार्टी का फैसला मान लेते हैं.
#gopalbhargavnextvidhansabhaspeaker
#mpnews
#newslivemp
#shivrajcabinet
#cabinetexpansion
#gopalbhargavincabinet
#vidhansabhaspeaker
#bjp
#govindsinghrajput
#scindiasamarthak
#surkhividhansabha
#upchunav2020
#byelection2020

(Visited 165 times, 1 visits today)

You might be interested in