रविवार के दिन अशोक नगर जिला अस्पताल के कर्मचारी उस समय सकते में आ गए। जब अचानक ही जिले की कलेक्टर मंजू शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंजू शर्मा ने अस्पताल में मौजूद सभी सुविधाओं को देखा और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में नेकी की दीवार की तर्ज पर मुस्कान केन्द्र शुरू करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सोनोग्राफी कराने वाली डॉक्टर को फटकार लगाकर सुधार करने के आदेश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने अस्पताल में साफ सफाई के स्तर में हुए सुधार की तारीफ भी की।