देश के प्रधानमंत्री मोदी भले ही वन्दे ट्रेन का उद्घाटन कर रहे हों और प्रदेश के मुखिया कमलनाथ छिंदवाड़ा मॉ़डल की तारीफ करते नहीं थकते हों। पर प्रदेश के बड़वानी में आज भी एक गांव ऐसा है। जहाँ लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। यहाँ लोग बिजली पानी के अलावा, शिक्षा,शौचालय और आवास के लिए भी मोहताज हैं। पहले यहाँ एक आंगनवाड़ी केन्द्र भी खुला था लेकिन सुविधाओं के आभाव में उसे भी बंद कर दिया गया है। स्कूल जाने के लिए गांव के बच्चों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। जबकि गांव में पीने योग्य पानी भी 2 से 3 दिन में एक बार ही पहुँचता है। वहीं इस मामले में जब नगर पालिका अध्यक्ष
लक्ष्मण चौहान और सीएमओ कुशल सिंह डोडवे से बात की तो उन्होंने भी इस वार्ड को मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही|