Congress इस फैसले से फायदे में Imarti devi, उपचुनाव में जीत का रास्ता हुआ साफ

#dabra
#mpnews
#newslivemp
#imartidevi
#congress
#bsp
#satyaprakashiparsediya

जितने भी सिंधिया समर्थकों ने बीजेपी की खातिर कांग्रेस छोड़ी और दोबारा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उनमें सबसे कंफर्टेबल स्थिति में हैं इमरती देवी. जिनके खिलाफ कांग्रेस को कोई दमदार कैंडिडेट अब तक नहीं मिला है. इसलिए बसपा की सत्यप्रकाशी परसेडिया पर दांव लगाने की तैयारी है. तीन बार डबरा नगरपालिका की अध्यक्ष रही परसेडिया पर दांव लगाने की तैयारी में कांग्रेस ने खुद ही बसपा को रेस से बाहर कर दिया है. इसका ज्यादा फायदा इमरती देवी को ही मिलेगा. वैसे आपको बता दें कि इस सीट से बसपा भी काफी मजबूत रही है. 1993 में बसपा के जवाहर रावत नरोतत्म मिश्रा को इस सीट से हरा भी चुके हैं. दूसरी बात ये कि इस सीट से इमरती देवी एकमात्र ऐसी नेता हें जो चुनाव दर चुनाव अपनी जीत का मार्जिन बढ़ाती जा रही हैं. ऐसे में उपचुनाव में भी कांग्रेस के पूरा दम लगाने के बावजूद इमरती की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है.

(Visited 315 times, 1 visits today)

You might be interested in