कांग्रेस का पंजा अब छक्का हो गया?

मोदीजी की वजह से कांग्रेस इतनी टेंशन में आ गई कि उगंलियॉ कब 5 से 6 हो गई, पता ही नहीं चला। ये कहना है बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साउथ इंडिया में कांग्रेस के कैंपेन की एक फोटो शेयर की है। दीवार पर बने पंजे में पांच की जगह छह उंगलियां दिखाई दे रही हैं। इस पर तंज कसते हुए कैलाश ने ये लाइनें लिखी हैं। कैलाश के इस फोटो के बाद उनके समर्थक भी एक्टिव हो गए और एक समर्थक ने लिखा कि पंजा अब छक्का हो गया है। इसी के ऊपर कैलाश ने एक और फोटो शेयर की है ये फोटो दरअसल बीबीसी का एक कार्टून है जिसमें एमपी के सीएम कमलनाथ अपनी फटी जेब में से हाथ निकाल कर राहुल गांधी से कह रहे हैं कि मैं आपकी नकल नहीं कर रहा हूं बल्कि मेरी जेब कट गई है। कैलाश ने लिखा है राहुल जी इस बार जेब दिखावे के लिए फटी नहीं है, बल्कि वास्तव में कटी है!

(Visited 110 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT