म.प्र में जब से कमलनाथ की सरकार आई है… तब से ही कांग्रेस का कोई न कोई बड़ा नेता सरकार के खिलाफ बोलता नजर आ जाता है…. वहीं अब एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कमलनाथ पर तंज कसा है…. कांग्रेस की सदस्यता अभियान के लिए राहुल भैया सिंगरौली पहुंचे थे….जहां सामुदायिक भवन में सभा आयोजित की गयी थी… जिसके संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गयी….. जिसके बाद उन्होंने बिना लाउडस्पीकर के ही सभा को संबोधित किया…. और इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा की जो सिंगरौली कई राज्यों को बिजली देता है… वही आज अंधेरे में है…. वहीं अब भाजपा भी इस मामले पर सरकार को घेर रही है….. और आरोप लगा रही है कि कमलाथ जब से सरकार में आए है तब से ही मध्यप्रदेश में दीए तले अंधेरा है….