मध्यप्रदेश में मतदान के बाद कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं के ट्वीट्स सुर्खियों में हैं। कमलनाथ ने जहां मतदान से पहले पूजा करने के अपने फोटो ट्वीट किए हैं वहीं प्रदेश के लोगों के लिए एक भावनात्मक संदेश भी डाला है। कमलनाथ ने मतदान के दौरान ईवीएम की खराबी पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग भी की। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ईवीएम की गड़बड़ी पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग को लिखा अपना लेटर ट्वीट किया है जिसमें खराब ईवीएम को लेकर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के तीसरे बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को मतदान के लिए शुभकामना देते हुए ट्वीट किया है कि ईश्वर ने चाहा तो जरूर सरकार बनेगी। इन तीनों नेताओं के ट्वीट्स की भाषा को लेकर राजनीतिक जानकारों का अनुमान है कि ये नेता जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं और भगवान और ईवीएम पर हार जीत टालने में जुटे नजर आ रहे हैं।