प्रदेश स्तरीय सहकारी नेता और पूर्व भाजपा विधायक रमेश सक्सेना गुरुवार शाम कांग्रेस में शामिल हो गए। रमेश इससे पहले सीहोर से 4 बार विधायक रह चुके हैं। और फिलहाल उनकी पत्नी जिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृहनगर होने के कारण यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका है। वहीं इस मौके पर रमेश प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कामकाज से खासे प्रभावित दिखे। और उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने तेजी से और सटीक निर्णय लिए हैं। उनका काम काबिले तारीफ है। और कमलनाथ ही हमेशा से मेरे पहले नेता रहे हैं।