मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटें हार चुकी कांग्रेस के नेता अब हार के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। कांतिलाल भूरिया की अगुआई में 14 उम्मीदवारों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। कांतिलाल भूरिया के मुताबिक लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार इतनी बुरी तरह से लोकसभा चुनाव हारे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कई जगहों पर पांच लाख और चार लाख वोटों के अंतर से कांग्रेसियों की हार हुई है वहीं औसत अंतर एक से डेढ़ लाख वोट रहा है। जीतने वाले कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार नकुलनाथ की जीत का अंतर महज पैंतीस हजार वोटों का रहा यही कारण है कि अब कांग्रेसियों को ईवीएम में गड़बड़ी नजर आ रही है और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है जानकारी के मुताबिक 14 कांग्रेसी उम्मीदवार हाईकोर्ट पहुंचे हैं जिनमें रतलाम उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया, सीधी उम्मीदवार अजय सिंह, सतना उम्मीदवार राजाराम त्रिपाठी, ग्वालियर उम्मीदवार अशोक सिंह, टीकमगढ़ उम्मीदवार किरण अहिरवार, बालाघाट उम्मीदवार मधु भगत, होशंगाबाद उम्मीदवार शैलेंद्र दीवान, मंडला उम्मीदवार कमल मरावी, उज्जैन उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय, खरगोन उम्मीदवार गोविंद मुजाल्दे, विदिशा उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल, दमोह उम्मीदवार प्रताप सिंह लोधी, सागर उम्मीदवार प्रभु सिंह ठाकुर और शहडोल उम्मीदवार प्रमिला सिंह शामिल हैं।