सीएम कमलनाथ के हाथ की सर्जरी के बाद उठ रहे सवाल कब होगी कांग्रेस के हाथ की सर्जरी लोकसभा के बाद जताई जा रही जरूरत
वीओ- मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ की सफल सर्जरी हो गई है। खास बात ये है कि सीएम कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में अपने हाथ की सर्जरी करवाई है। सीएम के हाथ की सफल सर्जरी के बाद अब सियासी हलकों में सवाल उठने लगे हैं कि कांग्रेस के हाथ की सर्जरी कब होगी। यानी संगठन और सरकार में कब फेरबदल किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही खुद कांग्रेस में ये मांग उठ रही है कि संगठन में बड़े पैमाने पर सर्जरी की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार के अधिकांश मंत्री लोकसभा चुनाव में नाकाम साबित हुए वहीं संगठन की जंबो कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी पार्टी की इज्जत बचा पाने में नाकामयाब रहे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही प्रशासनिक सर्जरी तो बड़े पैमाने पर की जा रही है लेकिन सरकार और कांग्रेस संगठन की सर्जरी नहीं हो रही है। पार्टी में गुटबाजी साफ नजर आ रही है और सीएम कमलनाथ इस पर लगाम लगा पाने में विफल नजर आ रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि कमलनाथ कोई कड़ा कदम उठाएंगे और बगावती लोगों को सबक सिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजनैतिक जानकारों का कहना है कि अगर समय रहते “हाथ” की सर्जरी नहीं की गई तो पंजे का दर्द बढ़ जाएगा और आने वाले नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।