कांग्रेसियों ने की बिजली कटौती में कमी की मांग

विधानसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद से ही बिजली की कटौती सेंधवा के लोगों की बड़ी समस्या बनी हुई है। शहर में बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें आती रहती हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी हो रही है। जिसके चलते बुधवार के दिन कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता एकजुट हुए और एमपीईबी के कार्यालय पहुंचे। यहाँ नेताओं ने डीई को पत्र लिखकर बिजली की सप्लाई में नियमितता की मांग की। साथ ही सभी नेताओं ने कहा कि लोड सेटिंग कट ऑफ से पहले मीडिया या अन्य माध्यमों के जरिए जनता को जानकारी दी जाए ताकि आमजन को बिजली की कटौती ज्यादा परेशानी न हो। वहीं विद्युत मंडल के अधिकारियों का कहना है कि कई बार मेंटेनेंस के काम से और फॉल्ट के चलते बार-बार बिजली गुल होती है। बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर बिजली नहीं काटते हैं।

(Visited 365 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT