दद्दा जी की हालत नाजुक, दर्शन करने पहुंची साधना सिंह, आश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के दर्शन करने मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह कटनी पहुंची। उनके वहां पहुंचने से पहले विधायक संजय पाठक भूपेंद्र सिंह और अन्य नेता वहां मौजूद थे । आपको बता दें दद्दा जी अपने धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है ।खासतौर से शिवलिंग निर्माण के लिए वह पूरे प्रदेश में प्रख्यात है। पिछले कई दिनों से दद्दा जी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था ।दिल्ली से एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें जबलपुर लाया गया और वहां से उन्हें कटनी के कूडा गांव उनके आश्रम में पहुंचाया गया है। किडनी की समस्या के चलते देव प्रभाकर शास्त्री जी का इलाज चल रहा था। सिर्फ राजनेता ही नहीं अभिनेता जी देव प्रभाकर शास्त्री जी के भक्त रहे हैं। आशुतोष राणा और राज्यपाल यादव उनके अन्य भक्तों में से एक है । एयरपोर्ट पर दद्दा जी के दर्शन करने के लिए भी हजारों लोगों का जमावड़ा था। और अभी उनके आश्रम में भी भक्तों की भारी भीड़ जमा है। सभी भक्त उनके स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं कर रहे हैं

(Visited 560 times, 1 visits today)

You might be interested in