मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दमोह दौरे पर पहुंचे, हैलीपेड से मुख्यमंत्री सीधे तहसील ग्राउंड स्थित मंच पर पहुंचे जहां उन्होने एक आमसभा को संबोधित किया,अपने उद्बोधन में जहां मुख्यमंत्री ने किसानों से किये वायदे को निभाने की बात कही वहीं उन्होने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार को जमकर निशाना बनाया साथ ही उन्होने प्रदेश की उन्नति की बात भी कही।
कमलनाथ का तहसील ग्राउंड पहुंचे ही कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया इस दौरान मुख्यमंत्री मंच पर जाने से पूर्व लोगों से भी मिले साथ ही उनकी बात भी सुनी, मंच पर पहुंचते ही कांग्रेसियों में मुख्यमंत्री का स्वागत किया साथ ही इस दौरान धक्का मुक्की की स्थिति भी बनी, जहां प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सभा को संबोधित किया वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में किसानों एवं युवाओं की बात रखी साथ ही उन्होने पूर्व की शिवराज सरकार एवं केंद्र को मोदी सरकार को जमकर आडे हाथों लिया। सभा के बाद कमलनाथ पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया केपरिवार में विवाह समारोह में शामिल होने भी पहुंचे। कमलाथ की सभा के दौरान रामकृष्ण कुसमरिया भी मौजूद रहे।