भाजपा की विजय संकल्प रैली में शामिल होने धार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा, ”एयरस्ट्राइक पाक में हुई लेकिन इसका सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा। विपक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। मोदी ने दिग्विजय सिंह पर नाम लिए बिना टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश के एक नेता ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है। ये इनकी मानसिकता है और ये इनकी रगों में पड़ा हुआ है। धार की इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित कई बड़े भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले मोदी इंदौर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे जहां पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर महापौर मालिनी गौड़ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी हैलीकॉप्टर से धार पहुंचे जहां प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने उनकी अगवानी की।