बड़वाह में राधाकृष्ण मन्दिर के महंत बलजीत भारती मंगलवार को ब्रह्मलीन हो गए। जिसके बाद बुधवार को महंत के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे डोले में अंतिम यात्रा के लिए नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। और फिर मन्दिर में ही महंत को समाधि दी गई। गुरुदेव की धूमधाम से निकली अंतिम दर्शन यात्रा में संत महंतो सहित हजारो भक्तो का हुजूम उमड़ा। इस दौरान हजारों महिला पुरषों की नम आखों की भीड़ के बीच महंत बलजीत भारती को वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार समाधी दी गई।