मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हमेशा अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने सेना की कार्रवाई पर ही सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिया है। दिग्विजय ने इंदौर में इंडियन एयरफोर्स की पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और इमरान खान को जी लगाते हुए उन्हें बधाई भी दी थी, बस यही बात भाजपा को खल गई और प्रदेश भर में रविवार को भाजपा ने धिक्कार दिवस मनाया। भाजपा ने दिग्विजय सिंह को देशद्रोहियों का समर्थक करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा का कहना है कि दिग्विजय सिंह सेना को पत्र लिखकर मांग करें कि अगली बार जब सेना किसी आतंकी को मारे तो उसका शव दिग्विजय सिंह को दिया जाए।