Digvija singh के इस चैलेंज में फंसे Scindia. अपने ही दिए बयान में उलझे.

पार्टी बदलने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस के खिलाफ मुखर हैं. वो कमलनाथ सरकार पर कुछ संगीन आरोप भी लगा चुके हैं. बकौल सिंधिया कमलनाथ सरकार के दौरान प्रदेश में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. इस आरोप का जवाब देने अब दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है. और जो कहा है वो यकीनन सिंधिया का तनाव बढ़ा देगा. दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को अपना एक एक आरोप साबित करने की चुनौती दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि सिंधिया जी पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ ह उन्हें खुली चुनौती है. इन विभागों में हुआ एक भी भ्रष्टाचार बताएं वर्ना जनता से माफी मांगे. दिग्विजय सिंह ने जिन विभागों की लिस्ट दी है उनमें स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, श्रम, स्कूली शिक्षा, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शामिल हैं. गौरतलब है कि ये सभी विभाग कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थकं के पास ही थे. इस ट्वीट के जरिए दिग्विजय सिंह ने ये जाहिर कर दिया है कि सिंधिया जिस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं उनके समर्थक भी उसी सरकार का हिस्सा रहे हैं. लिहाजा अगर आरोप साबि करना है तो अपने समर्थकों के विभागों से ही शुरू करें. जाहिर है इस चुनौती को एक्सेप्ट करना सिंधिया के लिए आसान नहीं है. #mpnews #Newslivemp #breakingnews #bjp #congress #jyotiradityascindia #shivrajsinghchouhan #upchunav2020 #byelection2020

(Visited 672 times, 1 visits today)

You might be interested in