मध्यप्रदेश कांग्रेस में कलह और विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ दिनों से वन मंत्री उमंग सिंघार और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रहा विवाद पार्टी हाई कमान तक पहुंच गया है। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर इस मामले में कमलनाथ और सोनिया गांधी से जांच करने और कार्रवाई करनी की मांग की है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मैं उन्हें ही ये मामला सौंपता हूं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी को भी अनुशासनहीनता की इजाजत नहीं है। कोई भी अनुशासनहीनता करे उस पर कार्रवाई होना चाहिए। दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने बीजेपी और आरएसएस सहित बजरंग दल से जुड़े लोगों के आईएसआई के लिए काम करने के आरोप लगाए थे जिसके बाद से उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने खुद पर लगाए गए अवैध उत्खनन और शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोपों पर कहा कि ये मामला कमलनाथ देखेंगे।