डिनर की आड़ में Narottam और Kailash Vijayvargiya के बीच क्या क्या पका? जान लीजिए.

मध्यप्रदेश में सियासी पारा एकदम हाई है. उपचुनाव नजदीक हैं तो कांग्रेस बीजेपी दोनों ने अपना पॉलिटिकल सुकून छोड़ दिया है. और जीत के लिए कमर कस कर तैयारी शूरू कर दी है. कांग्रेस के क्या हाल हैं ये तो सब जानते हैं. पर बीजेपी में भी कुछ ठीक नहीं है. यहां तैयारी तो उपचुनाव जीतने की है. पर इसके बहाने नई लॉबिंग शुरू हो चुकी है. ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं. कहने को तो ये दो अलग अलग क्षेत्र यानि कि चंबल और मालवा के दो कद्दावर नेताओं की मुलाकात है. पर इतनी सामान्य नहीं जितनी दिख रही है. न इतनी मासूम की इसके बारे में जो कहा जाए वो मान ही लिया जाए. चंबल के नेताओं में नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकातें तो होती रही हैं. पर कैलाश विजयवर्गीय के साथ ये नजदीकियां बहुत कुछ कहती हैं. जिसमें सिर्फ बाते हीं नहीं हुई बल्कि एक साथ डिनर भी हुआ. और ये तो सियासी इतिहास गवाह है जब जब डिनर डिप्लोमेसी हुई है दाल में कुछ न कुछ काला होता ही है. जब से शिवराज 4.0 की शुरूआत हुई है बीजेपी के सियासी हलके चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान ज्यादा दिन मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. कहा जा रहा है कि वो इस बार आलाकमान की पहली पसंद नहीं थे. पर कमलनाथ सरकार गिराने की जल्दी में उन्हें ही कमान सौंप दी गई. सरकार गिराने और बनाने का काम तो हो गया. पर चलाने के लिए शायद ही शिवराज सिंह चौहान टिक पाएं. अटकलें तो ये भी हैं कि अगले मुख्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ही हो सकते हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस डिनर की आड़ में दोनों नेताओं के बीच क्या क्या पका होगा?
#narottamkailashdinnerdiplomacy
#mpnews
#mpnewslive
#narottammishra
#kailashvijyavargiya
#dinnerdiplomacy
#shivrajsinghchouhan
#bjp
#upchunav2020
#byelection2020

(Visited 356 times, 1 visits today)

You might be interested in