नरसिंहपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात बच्ची की जान चली गई। यहाँ के नीखरा अस्पताल में जैन दंपति के परिवार में एक बच्ची ने जन्म लिया पर जन्म के कुछ समय बाद ही नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उसे बच्चों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर आशीष उपाध्याय के यहाँ रेफर कर दिया गया। पर यहाँ भी कुछ समय इलाज के बाद आनन-फानन में बच्ची को जबलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जिस एंबुलेंस से बच्ची को जबलपुर भेजा गया था उसमें ऑक्सीजन ही नहीं थी। जिसके कारण नवजात ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने नीखरा हॉस्पिटल में जमकर हंगामा भी किया और डॉ आशीष उपाध्याय पर लापरवाही के आरोप लगाए। इसी बीच पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। वहीं बच्ची के परिजनों का आरोप है कि अगर डॉ आशीष उपाध्याय सही एंबुलेंस से बच्ची को रेफर करते तो बच्ची की जीन बच सकती थी।