कांग्रेस के युवा नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का अवतरण दिवस यानी बर्थडे यानी जन्म दिन यानी सालगिरह यानी वर्षगांठ आज यानी 19 जून को है। आज ही के दिन 1970 में श्री राहुल गांधी ने इस पृथ्वी पर जन्म लिया था। राहुल गांधी के जन्म दिवस पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है वहीं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के पांच वीडियो ट्वीट किए हैं और लिखा है कि पांच बार राहुल ने देश को प्रेरित किया। इन वीडियो में राहुल के संसद के भाषणों के अलावा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद और कुछ इंटरव्यू शामिल हैं।