एवरेस्ट की चोटी फतह कर लौटी छिंदवाड़ा की बेटी

कहते हैं यदि मन में लगन और आत्मविश्वास के साथ कुछ कर गुजरने की तमन्ना है तो बड़ी से बड़ी परेशानी भी घुटने टेकने को मजबूर हो जाती है। ऐसा ही कुछ छिंदवाड़ा जिले के छोटे से तामिया की रहने वाली भावना डेहरिया ने करके दिखाया है। बचपन से ही दुनिया की सबसे बड़ी चोटी माऊंट एवरेस्ट पर जाने का सपना देखने वाली भावना तामिया के ब्लॉक कालोनी निवासी शिक्षक मुन्नालाल डेहरिया की बेटी हैं। भावना ने 22 मई की सुबह दुनिया की सबसे ऊँची माउंट एवरेस्ट पर पहुंचकर एक ऐसी उपलब्धि को हासिल किया है जो अभी भी दुनिया के लाखों लोगों के लिए एक सपना है। भावना डेहरिया का अपने गृह नगर तामिया पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया ।.परिजनों सहित स्थानीय नागरिकों ने ढोल बाजों के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया। भावना ने अपनी इस उपलब्धि के लिए माता-पिता, शिक्षकों और नगर वासियों के अलावा सीएम कमलनाथ को भी धन्यवाद दिया है।

(Visited 368 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT