मध्यप्रदेश के गृह मंत्री विधानसभा में दिए गए अपने खुद के उत्तर से पलट गए हैं। दरअसल विधायक हर्ष विजय गहलोत के प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा था कि हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम श्रवण भंडारी ने आत्मरक्षा में और शासकीय संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए गोली चलाने का निर्देश दिया था। इसके बाद मीडिया में जब मंदसौर मामले में क्लीन चिट दिए जाने की खबरें फैलीं तो बाला बच्चन पलट गए और आनन फानन में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कहा कि उन्होंने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। बाला बच्चन ने कहा कि जो जवाब दिया गया था वह न्यायिक जांच रिपोर्ट के आधार पर दिया गया था अब बच्चन कह रहे हैं कि वे न्यायिक जांच रिपोर्ट का परीक्षण कराएंगे और उसके बाद किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आप देखिए वह जवाब जो गृह मंत्रालय की ओर से विधायक हर्ष गहलोत को दिया गया था और उसके बाद सुनिए अपने जवाब से पलटते हुए गृह मंत्री बाला बच्चन क्या कह रहे हैं।