घटना अमरवाड़ा के सिंगोड़ी चौक की है। जहाँ बस स्टैंड में चौरसिया परिवार की मोबाइल शॉप पर एक युवक फोटे कॉपी कराने आया था। लेकिन फोटोकॉपी साफ नहीं आने पर उसकी दुकानदार से बहस हो गई। जिसके बाद दुकानदार रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँचा। पर इसी बीच युवक अपने अन्य परिवारजनों के साथ दुकान पर वापस आया और चौरसिया परिवार के लोगों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। इस बीच मौके पर पहुँची पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। और दोनों पक्षों को अलग किया। घटना में चौरसिया परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अमरवाड़ा सिविल हॉस्पिटल भोज दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।