सोमवार को गढ़ाकोटा में वकीलों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक बाईक रैली निकाली। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जमील कुरैशी की अगुआई में विभिन्न पदाधिकारीयों और वकीलों ने पूरे शहर में नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नाम व्यवहार न्यायाधीश व क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। वकीलों ने प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने, वकीलों और उनके परिवार का जीवन बीमा, निशुल्क चिकित्सा के अलावा न्यायालीन भवनों की सुरक्षा और पैरवी के दौरान वकीलों की पुलिस सुरक्षा कोर्ट में पुलिस चौकी जैसी कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को काम नहीं करने की भी चेतावनी दी है।