विदिशा जिले में ग्यारसपुर के पास चकपाटनी गांव में आज भी गुंडाराज कायम है। यहाँ के दबंगों ने एक माँ के सामने से उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। और पुलिस अधिकारियों ने इस बात की रिपोर्ट तक नहीं लिखी। लड़की के पिता श्यामबाबू शर्मा न्याय की आस में दर दर भटक रहे हैं पर अभी तक उन्हें निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है। ग्यारसपुर में निराश होने के बाद श्यामबाबू विदिशा पहुँचे और पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है।