ये नजारे हैं वारासिवनी की बलदाऊ रेत खदान के यह रेत खदान नगर परिषद चीचली से संचालित हो रही है। जिसमें रेत के लिए रॉयल्टी कटा कर वहां से रेत लाई जा सकती है। इसकी निगरानी नगर परिषद चीचली के कर्मचारियों करत हैं। पर नगर परिषद चीचली के अध्यक्ष पुत्र की दबंगई के चलते। ट्रैक्टर ट्रॉली वालों से 200 से ₹300 वसूले जा रहे हैं और कोई बोलने वाला नहीं है नगर परिषद ने रेत खदान के पास अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर देखरेख का जिम्मा सौंपा है जिसमें रेत ले जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री भी होती है मगर उस रजिस्टर में एंट्री के साथ साथ वसूली का भी पूरा हिसाब-किताब लिखा जाता है जिसमें साफ तौर पर अध्यक्ष पुत्र के
नाम पर ₹1000 लिखे हुए हैं और रेत जाने वाली ट्रैक्टर चालक भी स्पष्ट कह रहे हैं कि 200 से ₹300 सील लगाने के नाम पर लिए जाते हैं