भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। सोमवार शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में राजनाथ सिंह की मौजूदगी में गोपाल भार्गव को भाजपा विधायक दल ने अपना नेता चुना। हालांकि नरोत्तम मिश्रा का नाम भी नेता प्रतिपक्ष के लिए लिया जा रहा था लेकिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोपाल भार्गव का नाम प्रस्तावित किया और फिर सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया। गोपाल भार्गव के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों ने बीजेपी कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।