सीएम कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर तक चले गए थे। सियासी हलकों में कमलनाथ के इस विजिट को एक नए चश्मे से देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ ने शिवराज की राजनीति में रोड़ा बनकर सामने आए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू करवा के शिवराज को बर्थडे गिफ्ट दिया है। जानकारी मिली है कि सिंहस्थ घोटाला, नर्मदा प्लांटेशन घोटाला और मंदसौर किसान गोलीकांड में शिवराज सरकार को क्लीनचिट देने वाली कमलनाथ सरकार ने गोपाल भार्गव के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मामले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के हैं। गोपाल भार्गव, इस विभाग के मंत्री हुआ करते थे। जानकारों का कहना है कि गोपाल भार्गव की नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्ति शिवराज सिंह चौहान की मर्जी से खिलाफ हुई है। शिवराज सिंह चौहान लगातार यह कोशिश कर रहे थे कि भाजपा और विधायक दल पर उनका कब्जा बरकरार रहे। वो खुद नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते थे लेकिन विरोधियों की लॉबिंग के चलते उन्हें रेस से बाहर होना पड़ा था।