कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपुत ने भाजपा सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा को जरूरी सलाह दी है। गोविंद सिंह ने कहा है कि नरोत्तम व्यर्थ में पार्टी के खजाने से पेट्रोल बर्बाद न करें। वे गुना शिवपुरी की जगह कहीं और मेहनत करें। यहां आने जाने से कुछ नही होगा। वैसे तो गोविंद सिंह की यह सलाह एक तरह का सियासी हमला है पर अगर हकीकत देखी जाए तो सिंधिया के जनाधार के चलते यह सलाह कहीं से गलत भी नहीं लगती है। वहीं इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने क्षेत्र में प्रचार करते हुए। विकास को लेकर जमकर सिंधिया पर निशाना साधा। जिसके जवाब में गोविंद सिंह ने सिंधिया को यह सलाह दी है। इस दौरान गोविंद सिंह राजपूत लोगों के साथ चाय पीते और पान खाते भी नजर आए।