Govind singh rajput की चाल समझने में Congress ने बहुत देर कर दी. सुरखी कांग्रेस में पड़ी फूट.

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी से चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा रहे हैं. इस बात से भी वाकिफ हैं कि कुछ बीजेपी नेता ही नहीं चाहते कि वो चुनाव जीतें. और कांग्रेस का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. कांग्रेस उनके रास्ते में कीलें बिछाने पर अमादा है. इन सारे हालात को देखकर गोविंद सिंह राजपूत शायद समझ गए हैं कि जीत का घी सीधी ऊंगली से निकलने वाला नहीं है. इसलिए ऐसा प्लान तैयार किया है कि सांप भी मर जाए पर लाठी भी न छूटे. बस एक ही चूक कर गए. लाठी को छुपाने में उनसे जरा गफलत हो गई और कांग्रेस उनके प्लान को समझ गई. सारा मामला इन दो तस्वीरों के साथ शुरू हुआ है. एक में राजपूत कांग्रेस नेता देवेंद्र फुसकेले के साथ दिखे. तस्वीर वायरल हुई और फुसकेले को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया. अब ये दूसरी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें राजपूत जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र गौर के साथ एक कमरे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर वायरल हुई. तो अपनी पार्टी से चोट खाए फुसकेले ने गौर के निष्कासन की मांग उठा दी. माना जा रहा है कि तस्वीरें वायरल होने के बाद राजपूत जो चाहते थे वो हो गया. सुरखी की कांग्रेस इकाई में फूट पड़ गई. पार्टी के नेता जब तक ये समझ पाते तब तक दो कांग्रेस नेता राजपूत के लपेटे में आ चुके थे. जो अब ये इल्जाम लगा रहे हैं कि जानबूझ के ये तस्वीरें वायरल की जा रही हैं ताकि कांग्रेस धीरे धीरे कर टूट जाए. अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो राजपूत ही बता सकते हैं.
#govindsinghrajputwithcongressleader
#mpnews
#newslivemp
#surkhicongressleader
#devendrafuskele
#devendrafuskeleremovedfromcongress
#devendrafuskelewithgovindsinghrajput
#virendragourwithgovindsinghrajput
#govindsinghrajput
#surkhividhansabhaseat
#upchunav2020
#byelection2020

(Visited 314 times, 1 visits today)

You might be interested in