Guna के दलित किसान परिवार से Scindia ने फोन पर की बात. एक सवाल से हुई बोलती बंद.

गुना की घटना तो याद ही होगी आप लोगों को. वो चित्कार. वो रोते बिलखते बच्चे. और उस रूलाई के आगे भी दलित किसान पर डंडे बरसाती पुलिस को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता. जिस पर सवाल उठे तो बड़ी तेजी से कार्रवाई हुई. उसके बाद दौर शुरू हुआ गरीब के जख्मों पर मरहम लगाने का. गुना के बामोरी से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे सिंधिया समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया पीड़ितों से मिलने पहुंचे. और अपने फोन से ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात भी करवाई. गरीब किसान का दर्द सुनने के बाद सिंधिया ने कहा घबराओ मत मैं हूं न.
एम्बियेंस
पर आखिरी में जो सवाल इस गरीब किसान ने पूछा उसका जवाब तो सिंधिया के पास भी नहीं था.
एम्बियेंस- जमीन दिलवा दो से
गरीब ने अपना घर चलाने के लिए जमीन की मांग की तो मैं हूं न का आश्वासन देने वाले सिंधिया का जवाब था कि जो भी हो सकेगा वो करेंगे. इसका मतलब तो साफ है कि पीड़ित किसान की ये मांग पूरी हो सकेगी या नहीं सिंधिया खुद इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं लग रहे. तो क्या मैं हूं ना का ये ढांढस सिर्फ सियासी मुद्दे को ठंडा करना है. #JyotiradityaScindiaPhone #MadhyaPradesh #LatestJyotiradityaScindiaPhoneCall #GunaNews #gunaviralnews #viralvideo #politics

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in