देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गुना में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने भाजाप प्रत्याशी केपी यादव के पक्ष में वोट मांगते हुए मोदी सरकार की उपल्बधियां गिनाई। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा पाकिस्तान और आतंकवादियों का साथ दिया। जबकि मोदी ने हमेशा आंखों में आंखें डाल कर दुश्मन का सफाया किया। साथ ही राजनाथ ने गुना के लोगों से कहा कि यदि आप चाहते हैं कि राजनाथ सिंह दोबारा गुना आएं तो भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में जीत दिलाएं।