ग्वालियर में भाजपाइयों को पुलिस ने जमकर पीटा, सांसद अनूप मिश्रा गिरफ्तार

दरअसल ग्वालियर में 1000 बिस्तर के अस्पताल का प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल का है। कुछ तकनीकी पेंच आने के कारण इसका भूमिपूजन नहीं हो पाया था। अब सरकार बदली तो स्थानीय कांग्रेस विधायक ने इस अस्पताल का भूमिपूजन अंचल के बड़े नेता और काँग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कराना तय किया गया। यह बात भाजपा को रास नहीं आई और इसे लेकर भाजपा ने अपनी आपत्ति जताते हुए इसका विरोध करने का मन बना लिया और इसी को लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही कार्यस्थल पाहुचने के लिए इकट्ठा हुए पर जैसे ही ये कार्यकर्ता कटोरा ताल पर पहुंचे पुलिस ने इन्हे रोक लिया जिस पर गुस्साये भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क भी जाम कर दी थी। पुलिस द्वारा पहले तो कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गयी पर जब काफी समझाइश के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता यहां से नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हे वहाँ से धकेलना शुरू कर दिया । इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। धक्का-मुक्की के साथ शुरू हुई ये झड़प जब नियंत्रित नहीं हुई तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया । इससे पूरे प्रदर्शन स्थल पर अफरातफरी मच गई। लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल भी हुए। लाठीचार्ज के बाद भी विरोध जारी रहा था तो पुलिस ने वॉटर केनन चलाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। इसमें भी कई कार्यकर्ता घायल हुए। 2 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे मुरैना के भाजपा सासद अनूप मिश्रा सहित लघभग 500 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया ।

(Visited 133 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT