सेमी हाई स्पीड ट्रेन टी -18 के छिनने से मायूस ग्वालियर वासियो के लिए एक राहत की खबर है। अप्रैल माह मे उनको टी 18 ट्रेन कि सौगात मिल सकती है, ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद अब इंट्रीगेल कोच मे दो नए रैक तैयार किए जा रहे है। जिनमे से एक ट्रेन दिल्ली – भोपाल के बीच चलाई जा सकती है । शताब्दी की जगह पहले टी 18 को दिल्ली -भोपाल के बीच चलाये जाने का प्लान था जिसे बाद में बदलकर दिल्ली वाराणसी कर दिया गया है। जिससे ग्वालियर अंचल के व्यापारी और आम नागरिक मायूस हो गए थे। पर अब ग्वालियर वासियों फिर से टी 18 ट्रेन मिलने की उम्मीद है। इस पर चेम्बर के सचिव प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि जब इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल सफल रहा था फिर उसका रूट क्यो बदला गया था।