ग्वालियर में शुरु हुई मां कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा

बुधवार से ग्वालियर में मां कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा शुरु हुई जिसमें मुख्य यजमान केंद्रीयमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए…इस मौके पर एक विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें तोमर अपने सिर पर भागवत रखकर कलशयात्रा में शामिल हुए….ये यात्रा महाराजबाड़ा से शुरु होकर छत्री मैदान कथा स्थल तक पहुंची…इस कलश यात्रा में 1000 से ज्यादा महिलाएं कलश लेकर चलीं…आपको बता दें कि 23 जनवरी से 29 जनवरी तक ग्वालियर के छत्री मैदान में भागवत कथा का आयोजन किया गया है……

(Visited 276 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT