ग्वालियर में स्वाइन फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जयारोग्य अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 7 संदिग्ध मरीज सामने आए हैं, इन मरीजों की जांच के लिए सैंपल डीआरडीई लैब भेजे गए हैं….गौरतलब है कि फरवरी महीने में ही अब तक सवाइन फ्लू से तीन मरीजों की मौत दिल्ली में हो चुकी है। वहीं करीब आधा दर्जन स्वाइन फ्लू पीड़ितों का इलाज जारी है। हालांकि जयारोग्य अस्पताल प्रशासन का दावा है कि स्वाइन फ्लू से निपटने और इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन जिन तीन मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है उनका प्रारंभिक इलाज ग्वालियर में ही किया गया था, लेकिन हालात गंभीर होने पर उनको दिल्ली रैफर किया गया था…वहीं अधीक्षक का कहना है कि जयारोग्य अस्पताल में स्वाइन फ्लू का बेहतर इलाज उपलब्ध है, लेकिन लोग बेहतर इलाज की धारणा को लेकर दिल्ली जाते हैं…