बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर व्यापार मेला बोर्ड की बैठक ली और मेले के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। तोमर ने मेले को और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तोमर ने कहा कि चूंकि ग्वालियर मेले की पहचान है उसे बनाये रखना बहुत जरूरी है। हालांकि मेले की पहचान बन चुके ऑटो मोबाइल सेक्टर को छूट दिए जाने के सवाल पर तोमर ने कहा कि पहले वैट टेक्स और जीएसटी के चलते और अधिक छूट देना संभव नही है ।