हाटपिपल्या में उपचुनाव जीतने के लिए Bagli को जिला बनाएंगे CM Shivraj singh chouhan.

हाटपिपल्या में दीपक जोशी की नाराजगी बीजेपी से लगातार बढ़ती जा रही है. वैसे तो जोशी बार बार यही कह रहे हैं कि उनमें कोई असंतोष नहीं है.पर अंदर की खबरें तो यही हैं कि दीपक जोशी टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. हालांकि बीजेपी से मनोज चौधरी को टिकट मिलना तय है. इसी शर्त पर वो कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आए हैं. उनकी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देना बीजेपी की भी मजबूरी है. इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐसी घोषणा की है जिसके बाद हाटपिपल्या में बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. दरअसल लंबे समय से बागली को जिला बनाने की मांग है. अब सीएम इस मांग को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कैलाश जोशी की ख्वाहिश थी कि बागली जिला बने. अब ये मांग पूरी करके सीएम शिवराज कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि देंगे. हालांकि सच्चाई ये है कि उपचुनाव में जीत का ये शिवराज का एक और चुनावी फैसला है. क्योंकि हाटपिपल्या भी बागली में ही आता है. बागली को जिला बनाने की मांग पूरी होती है तो उसका फायदा हाटपिपल्या के उपचुनाव में होगा. बीजेपी को ये भी उम्मीद है कि शायद ऐसे ही दीपक जोशी की नाराजगी भी कम हो जाए. अपने पिता की पुरानी ख्वाहिश पूरी होने पर वो भी अपनी नाराजगी दूर करें और हाटपिपल्या में बीजेपी की जीत की राह आसान हो जाए.
#baglibecomedistrict
#mpnews
#newslivemp
#byelectioninhatpiplaya
#hatpipalaya
#deepakjoshi
#manojchoudhary
#scindiasmarthak
#deepakjoshiangry
#kailashjoshi

(Visited 166 times, 1 visits today)

You might be interested in