मंगलवार की रात से कोरबा में घुसे हाथियों ने पूरे शहर में उत्पात मचाया हुआ है। इन हाथियों ने कई बाउंड्रीओं सहित कुछ मकानो को भी तोड़ दिया है। हाथियों के आतंक के चलते पुलिस और वन विभाग की टीम पिछले कई घंटो से हाथियों को खदेड़ने में लगी हुई है। पुलिस और वन विभाग बुधवार के दिन भी इन हाथियों को खदेड़ने में लगा रहा। साथ ही ट्रकों की लाइन लगा कर 2 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेट्स भी बनाया ताकि हाथी सप्ताहिक बाजार व घंटाघर की तरफ ना आएं। जिसके बाद हाथी देर रात में जंगल की ओर चले गए। फिलहाल हाथी जिस तरफ गए हैं उस इलाके के स्कूलों में जिला प्रशासन अवकाश घोषित कर लिया है।
हेडर- कोरबा में हाथियों का आतंक जारी