विधायक हीरालाल अलावा का नया कारनामा, पकड़ ली अवैध शराब से भरी गाड़ी
मनावर के पास हीरालाल अलावा ने पकड़ी शराब गाड़ी में अवैध रूप से भरकर जा रही थीं शराब की पेटियां विधायक की सक्रियता से मचा हड़कंप
मनावर विधायक हीरालाल अलावा अक्सर अपने बयानों और कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हीरालाल अलावा आदिवासियों के हितों के लिए कांग्रेस सरकार से भी पंगा लेने में नहीं हिचकते और कई बार सरकार के खिलाफ बयानबाजी भी कर देते है। हीरालाल अलावा अपने इलाके में अवैध रूप से बिक रही शराब को लेकर कई बार विधानसभा में बात उठा चुके हैं और मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक को जानकारी दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब हीरालाल अलावा ने खुद अवैध शराब पर लगाम लगाने का बीड़ा उठाया है। ऐसे ही एक मामले में मनावर के लुन्हेर बुजुर्ग इलाके में अवैध शराब ले जा रही एक गाड़ी पकड़ी जिसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब की पेटियां रखी हुई थीं। विधायक अलावा का कहना है कि वे और उनके कार्यकर्ता इलाके में अवैध शराब बिकने नहीं देंगे और इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।