होली का त्योहार आते बाजारो में हर जगह रंगो की रौनक देखने को मिल रही है…मानो सारा शहर ही किसी ने गुलाल से रंग दिया हो….शहर की सभी दुकाने होली के गुलाल,पिचकारियों…बच्चो के लिए कार्टून वाले मुखोटो से सजा हुई नजर आ रही है….वही बाजार मैं दो दिनों से भारी भीड़ पड़ना शुरू हो गई है…. साथ ही बताशो के माला की भी दुकाने लगी हुई है…और हर तरफ होली की धूम देखने को मुल रही है……