अलीराजपुर जिले के एक छात्रावास में प्रशासन की गलतियों का खामियाजा मासूम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। यहाँ के कर्मचारी पिछले पाँच महीने से वेतन न मिलने से नाराज हैं और इन कर्मचारियों ने हड़ताल कर रखी है। जिसके चलते छात्रों को इस ठंड में भी अपना खाना खुद ही बनाना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियो का कहना है कि शासन ने तो इनके पैसे दे दिए लेकिन स्थानीय प्रशासन के ढीले रवैये के कारण इन्हें 5 माह से वेतन नही मिला जिसकी वजह से इन्हें हड़ताल करनी पड़ रही है। वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वेतन का आवंटन ऊपर से नहीं आया है इसलिए कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।