Imarti Devi से चुनाव लड़ने के लिए Congress ने चुनी आक्रमक पूर्व विधायक. जोरदार होगा Dabra का दंगल

जितने सिंधिया समर्थकों ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन की थी. उसमें सबसे कंफर्टेबल सिचुएशन में हैं इमरती देवी. जिन्हें न इस बात की फिक्र है कि मंत्रिमंडल में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं न ही इस बात की चिंता कि उपचुनाव वो कैसे जीतेंगी. हालांकि वो कोरोना काल में भी प्रचार और जनसंपर्क के मामले में काफी तेजी से एक्टिव हैं. दूसरा इत्मीनान इस बात का भी है कि फिलहाल डबरा में उनके मुकाबले दूर दूर तक कोई नजर नहीं आता है. पर अब बहुत जल्द इमरती का इत्मीनान खत्म होने वाला है. क्योंकि कांग्रेस ने उनका जबरदस्त तोड़ ढूंढ लिया है. अलबेली सी इमरती के लिए कांग्रेस ने आक्रमक सी शकुंतला खटीक को चुना है. शकुंतला खटीक वही विधायक हैं जिन्होंने मंदसौर किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन किया. अपने समर्थकों से यहां तक कह दिया कि थाने में आग लगा दो. इस धमकी को लेकर उन पर मामला भी दर्ज हुआ था. अब इस आक्रमक नेता को कांग्रेस इमरती के खिलाफ यानि कि डबरा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है. वैसे भी चंबल के लिए शंकुतला खटीक नया नाम नहीं है. वो करैरा से विधायक भी रही हैं. इसलिए वहां पकड़ भी रखती हैं. ऐसे में कांग्रेस को उम्मीद है कि शंकुतला खटीक के चुनाव लड़ने से डबरा में जीत की उम्मीद बढ़ भी सकती है.
#Shakuntlakhatikagainstimartidevi
#mpnews
#newslivemp
#shakuntlakhatik
#imartidevi
#dabravidhansabhaseat
#upchunav2020
#byelection2020
#congress
#bjp

(Visited 5163 times, 1 visits today)

You might be interested in