देवास में मंगलवार की सुबह ग्वालियर से इंदौर जा रही बस बायपास पर पलट गई। इस हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसा सुबह करीबन 7 बजे हुआ है। हालाकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना देवास के रसूलपुर बायपास मोड़ पर हुई है। घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहाँ उनका इलाज जारी है और सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।