भारत का एक एक नागरिक भारत की सेना का सिपाही है और देश की रक्षा के लिए कुर्बान होने के लिए तैयार है। इंदौर में पुलवामा की घटना के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद शहर काज़ी डॉ. इशरत अली ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हम किसी भी कीमत पर भारत को बांटने वाली विदेशी ताकतों को भारत के खिलाफ साजिश नहीं रचने देंगे। डॉ. अली ने केंद्र सरकार से कश्मीर समस्या का स्थायी हल निकालने की भी मांग की।