इंदौर के ट्विंकल डागरे हत्याकांड का खुलासा, भाजपा नेता गिरफ्तार

इंदौर में दो साल से दो लापता कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे की हत्या का खुलासा हो गया है। भाजपा नेता जगदीश करोतिया, उसके बेटे अजय और साथी ने हत्या करना कबूल लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ट्विंकल के जगदीश करोतिया से संबंध थे और जगदीश और ट्विंकल शादी करना चाहते थे। लेकिन जगदीश के बेटे इससे सहमत नहीं हुए। इन लोगों ने साजिश रचकर ट्विंकल को बुलाया और उसको अपनी गाड़ी में ले जाकर एमआर 10 के पीछे खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में इंडस्ट्रियल एरिया के अपने प्लाट में उसकी लाश को जला दिया। पुलिस ने शुक्रवार को प्लाट में खुदाई करवाकर लाश के अवशेष बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने जगदीश करोतिया उर्फ कल्लू पहलवान और उसके बेटों अजय, विजय और विनय को गिरफ्तार किया है। आज मामले का खुलासा होने के बाद ट्विंकल डागरे के परिजनों ने डीआईजी ऑफिस में जमकर हंगामा भी किया।

(Visited 251 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT