प्रदेश के इंदौर को एक बार फिर लाॅक डाउन करना ना सिर्फ सरकार की बल्कि प्रशासन की भी मजबूरी हो गया है। दरअसल, जब से इंदौर अनलाॅक्ड हुआ तब ही से बड़ी सबड़ी संख्या में इंदौरवासियों ने सतर्कता बरतने के बजाय कोरोना मुक्त अंदाज में जीना शुरु कर दिया था और इसी का परिणाम है पाॅजिटिव केस के मामले में इंदौर ने 5 हजार के आंकड़े को पार कर दिया। प्रशासन की तमाम हिदायतो को नजर अंदाज करने की वजह बीते 3 दिनांें में ही अकेले इंदौर में 200 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए है। ऐसे में पहले साप्ताहिक लाॅकडाउन के दिन इंदौर रेसीडेंसी में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और वरिष्ट अधिकारियो डाॅक्टर्स के साथ अआपात बैठक ली जिसमें कोरोना के फैलाव को रोकने के संबंध में मंथन किया गया। सुबह 10 बजकर 30 मिनट के बाद शुरु हुई बैठक में कोरोना के बढ़ते केस एवं आगामी रणनीति पर चर्चा भी की गई। कोरोना को लेकर प्रशासन व सांसद की बैठक के बाद निर्णय लिया गया क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की कल बैठक होगी जिसके बाद दोबारा लाॅकडाउन के संबंध में बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने सम्भावना जताई कि लाॅक डाउन 3 से 4 दिन या फिर 7 दिनों का हो सकता है। #mpnews #newslivemp #breakingnews #coronavirus #covid19 #lcokdown #indorelockdown #indorecoronacases #indoreviralnews #totallockdown #madhyapradeshcoronavirus